Blogger VS WordPress | Best For Blog

Blogger VS WordPress which is best, Why ? In Hindi || Blogger and wordpress (Full Comparison)


Hello Guy's

Blogger Vs Wordpress



दोस्तों आप में से बहुत लोगों का यह question होता है कि हम blogger यूज करें या WordPress, तो आप सही जगह पर आए हो।


दोस्तो अगर आप नई साइट बना रहे हो या Blogging (ब्लॉग) सीख रहे हो, या फिर आप को साइट बनाने का कोई expirince नहीं है तो आप ब्लॉगर का यूज करें। अब ऐसा क्यो वो भी में आप को बताऊंगा, आप को कब Blogger यूज करना है और कब WordPress युस करना है।


Also read




तो दोस्तों अगर आप इस लाइन में न्यू हो तो आप ब्लॉगर यूस करे, उसके कुछ कारण बता देता हूं जैसे कि,

  • अगर आप को HTML Coding नहीं आती तो भी आप ब्लॉगर का यूस कर के अच्छा परफार्मेंस कर सकते हो।

  • आप को SEO करना नहीं आता या फिर SEO की कोई knowledge नहीं है तो आप ब्लॉगर को ही यूस करे क्योंकि ब्लॉगर पर आप कम SEO करके भी साइट को ग्रो कर सकते है।

  • ब्लॉगर पर आपको कम से कम options दिए जाते है जो न्यू यूजर्र को bloggin करने में मदद करता है बाकी WordPress पर इतने सारे options होते हैं जिनके बारे में जानकारी प्राप्त करने में ज्यादा समय लग जाता है।

  • ब्लोगर पर आप को गूगल की तरफ से फ्री में Hosting मिल जाती है जिससे आप को Hosting खरीदनी नहीं पड़ती ओर आप फ्री में bloggin कर सकते है।

  • अगर आप के पास साइट के लिए Domain खरीद ने की क्षमता नहीं है या फिर नहीं खरीदना चाहते और AdSenseApproval भी लेना चाहते हो तो भी आप ले सकते हो


Our Free Tool 



और आप को बता दू की में भी blogger.com का ही यूस करता हूं। पर यह बात भी सही है कि आप एक professional Blogger बनना चाहते हो तो आपको WordPress को ही यूस करना पड़ता है । अगर आप investment कर सकते हो तो में आपको WordPress ko यूस करने की सलाह दूंगा क्योंकि अगर आप ब्लोगर का यूस करते हो तो आप सायाद अपनी साइट को बहुत ज्यादा ग्रो नही कर पाएंगे ।


तो दोस्तो मेंरी सलाह आप को यही है कि अगर आप न्यू ब्लोगर हो या फिर नई वेबसाईट बनानी है पर आप को कुछ जानकारी नहीं हो तो आप को ब्लॉगर का यूस करना चाहीए , पर अगर आप को नॉलेज है तो आप जरूर WordPress का ही यूस करे क्युकी आपको वह कुछ ज्यादा सर्विस मिलती है और कुछ ऑप्शन्स तो ऐसे भी है को blogger पर आप को नहीं मिलते



दोस्तो अगर आप मोबाईल फोन या स्मार्ट फोन का यूस करके ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आप ब्लॉगर का ही यूस करे क्युकी WordPress के कुछ ऑप्शन्स आप के फोन में सपोर्ट नहीं करेगे पर अगर आप के पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है तो आप WordPress को यूस कर सकते हो।


तो दोस्तो मुझे लगता है कि अब आपके सारे डाउट्स क्लियर हो गए होंग और आप अपनी सुविधा के अनुरूप आप ब्लॉगर यूस करे या फ़िर वर्डप्रेस यूस कर सकते हो और फिर भी अगर आप को कुछ नहीं समझ अता तो आप कॉमेंट कर के भी पूछ सकते हो।
 

तो दोस्तो Blogger VS WordPress को लेकर आप के क्या सुझाव और क्या राय है मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं। और आप भी ब्लॉगिंग सीखना चाहते हो तो जरूर हमारे साथ बने रहे 



Target topic

  • Blogger vs WordPress which one is best
  • Best in blogger and WordPress for beginners
  • Blogger aur WordPress me se konsa use kare
  • Blogger vs WordPress for new
  • Blogger vs WordPress challenge
  • Blogger and WordPress
  • Seo in blogger and WordPress




Post a Comment

0 Comments