History of PUBG Mobile Game
Here are some besic information of PUBG which important to all PUBG lovers.
कोरियाइ गेम के अंदर में सौ लोग पैराशूट से एक द्वीप में उतरकर कई प्रकार के हथियारों को ढूंढकर स्वयं को बचाते हुए दूसरों को मारते हैं, जिसमें सुरक्षित क्षेत्र के गोलक में रहकर ही खेलना होता है। वह भी धीरे धीरे छोटा होता जाता है ताकि जीवित खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने हो सकें। जो खिलाड़ी या टीम अंत तक खड़ा रहता है वह ही विजयी होता है।
यह खेल मार्च २०१७ में सर्वप्रथम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में स्टीम के पूर्व गम्य संस्करण में बीटा के रूप में प्रकाशित हुआ जिसका पूर्ण रूप २० दिसंबर २०१७ को प्रकाशित किया गया। उसी महीने यह खेल माइक्रोसॉफ्ट स्टूडियोज़ के द्वारा एक्सबॉक्स खेल पूर्वावलोकन कार्यक्रम के अंतर्गत एक्सबॉक्स वन के लिये प्रकाशित किया गया जिसे पूर्ण रूप से सितंबर २०१८ में घोषित कर दिया गया। उसी साल यह प्लेस्टेशन ४ तथा एन्ड्रॉयड और आइओएस हेतु निर्मित हुआ तथा जून २०१८ तक ५० मिलियन की संख्या से सबसे अधिक बिकने वाला खेल बना। तब तक स्टीम में ही लगभग तीस लाख खिलाड़ी थे । यह गेम एक विवाद का विषय बना रहा। भारत नेपाल और इराक में बैन करने की खबर आती रही है । यह गेम बच्चों में मारपीट और चोरी को बढ़ावा देता है ऐसा माना जाता रहा है । इन सब विवादों के बावजूद यह एक बड़ा मनोरंजक उत्पाद बना था।
0 Comments